
कोरोना: आईसीएमआर का दावा- भारत ने बनाया टेस्टिंग का रिकॉर्ड
BBC
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 13 राज्यों में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 13 राज्यों में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 13 राज्यों में एक लाख से अधिक संक्रमण के केस हैं. जबकि 6 राज्यों में 50 हज़ार से एक लाख के बीच केस आ रहे हैं. वहीं, 17 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 50000 से कम हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, कोरोना का नेशनल पॉजिटिविटी रेट 20-21% है. भारत ने 30 अप्रैल को 1945299 टेस्ट किए थे. यह एक दिन में टेस्टिंग का दुनिया का सबसे बड़ा आंकड़ा है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News