
कोरोना: अमेरिका में मास्क की छुट्टी, बाडडन ने मास्क निकाल किया एलान
BBC
अमेरिका में नये दिशा-निर्देशों के अनुसार लोग खुली या बंद, अधिकांश जगहों पर बिना मास्क के जा सकते हैं.
अमेरिकी अधिकारियों के यह कहने के बाद कि "वैक्सीन लगवा चुके लोग अब अधिकांश जगहों पर बिना मास्क के रह सकते हैं", राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे अमेरिका के लिए 'एक बड़ा दिन' बताया है. इस नये दिशा-निर्देश की घोषणा के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने ओवल ऑफ़िस में अन्य सांसदों के साथ अपना मास्क उतार दिया. नये दिशा-निर्देश के अनुसार लोग खुली या बंद, अधिकांश जगहों पर बिना मास्क के जा सकते हैं. हालांकि, भीड़भाड़ वाली बंद जगहों, जैसे बस और विमान यात्रा के दौरान या अस्पतालों में अब भी मास्क लगाने की सलाह दी गई है. बताया गया है कि जो बाइडन प्रशासन पर कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंध कम करने का भारी दबाव था, ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.More Related News