
कोरोनावायरस: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी प्लांट्स में कामकाज रोका
NDTV India
एहतियाती उपाय के रूप में, हीरो मोटोकॉर्प ने देश भर में अपनी सभी कारख़ानों पर अस्थायी रूप से कामकाज रोकने का फैसला किया है.
भारत के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने देश में गंभीर हो रही COVID-19 स्थिति के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपने सभी प्लांट्स में कामकाज रोकने का फैसला किया है. एक प्रेस बयान में, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी ने अपने ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) सहित देश भर में सभी कारख़ानों पर अस्थायी रूप से कामकाज रोक देने का फैसला किया है. यह घोषणा तब आई है जब COVID-19 महामारी की दूसरी लहर ने भारत को चपेट लिया है. भारत में फिल्हाल आधिकारिक रूप से कोरोना के 20 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं.More Related News