
कोरोनावायरस: मुंबई को मिला शहर का पहला ड्राइव-इन टीकाकरण केंद्र
NDTV India
मुंबई के दादर में यह टीकाकरण केंद्र महाराष्ट्र का पहला ड्राइव-इन केंद्र है, और सेवा केवल वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए है.
मुंबई को आज वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए महाराष्ट्र का पहला ड्राइव-इन टीकाकरण केंद्र मिला है. टीकाकरण केंद्र दादर पश्चिम के कोहिनूर सार्वजनिक पार्किंग केंद्र में में स्थित है, और एक दिन में लगभग 200 लोग इस ड्राइव-इन सुविधा का उपयोग करके टीकाकरण ले सकते हैं. यह कदम निश्चित रूप से वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को अपनी कारों के अंदर बैठे हुए आसानी से टीका लेने में मदद करेगा, जिनको इस काम के एक लंबी कतार में इंतजार करना पड़ रहा था. इसके अलावा केंद्र एक दिन में लगभग 5,000 लोगों को नियमित रूप से COVID वैक्सीन दे रहा है. Drive-in Vaccination For The Elderly & Specially AbledMore Related News