
कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट को रोकने में जुटा चीन, लॉकडाउन में लाखों लोग हुए घरों में 'कैद'
NDTV India
चीन में सोमवार को कोरोना के स्थानीय संक्रमण वाले 55 नए मामले (locally transmitted cases) रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप एक दर्जन से अधिक प्रांतों के 20 से अधिक शहरों में फैल चुका है. दैनिक आधिकारिक सूची रिलीज होने के बाद वुहान के मामले सामने आए.
China Battles Delta Variant Outbreak: कई महीनों के बाद एक बार फिर बेहद तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चीन (China) में लाखों की संख्या में लोगों को घरों में 'कैद' रहना पड़ रहा है. वुहान, जहां से कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई थी, वहां भी संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं. वर्ष 2019 के आखिर में कोरोनावायरस सबसे पहले वुहान में ही सामने आया था.चीन में सोमवार को कोरोना के स्थानीय संक्रमण वाले 55 नए मामले (locally transmitted cases) रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही तेजी से फैलने वाले डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप एक दर्जन से अधिक प्रांतों के 20 से अधिक शहरों में फैल चुका है. दैनिक आधिकारिक सूची रिलीज होने के बाद वुहान के मामले सामने आए. वैसे चीनी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि इंफेक्शन के मामले ट्रेन के एक स्टेशन में पाए गए हैं.More Related News