
कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस का क्लस्टर भारत में मौजूद नहीं : INSACOG
NDTV India
अब तक 51,651 सैंपल का एनालिसिस किया जा चुका है और इसमें 856 डेल्टा प्लस ( AY.1 - AY.12) के मामले हैं.अब तक देश में कुल 82,361 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है. INSACOG के मुताबिक, हाल में इजरायल में AY.12 (डेल्टा प्लस का sub lineage) की वजह से मामले बढ़े और वहां केसों (cases)का क्लस्टर बन रहा था लेकिन भारत में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है.
द इंडियन SARS-CoV-2 जेनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा है कि कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट का क्लस्टर भारत में मौजूद नहीं है. गौरतलब है कि भारत में अब तक Delta Plusवेरिएंट के 856 मामले मिले हैं. जानकारी के अनुसार, अब तक 51,651 सैंपल का एनालिसिस किया जा चुका है और इसमें 856 डेल्टा प्लस ( AY.1 - AY.12) के मामले हैं.अब तक देश में कुल 82,361 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है. INSACOG के मुताबिक, हाल में इजरायल में AY.12 (डेल्टा प्लस का sub lineage) की वजह से मामले बढ़े और वहां केसों (cases)का क्लस्टर बन रहा था लेकिन भारत में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है.More Related News