कोरोनावायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन ने अपनी लैब्स की जांच के WHO के प्रस्ताव को किया खारिज
NDTV India
झेंग यिझिन (Zeng Yixin) ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम गेब्रियेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) की इस प्रस्ताव से उन्हें बेहद हैरानी हुई है, जिसमें चीन के वुहान शहर सहित विभिन्न लैब्स की जांच की बात कही गई है.कोविड-19 का पहला केस वर्ष 2019 में वुहान में ही पाया गया था.
चीन ने कोरोनावायरस की उत्पत्ति (Coronavirus origin) की आगे की जांच के लिए चीनी लैब्स (प्रयोगशालाओं) के ऑडिट की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है. चीन के उप स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को इस योजना को लेकर तीखे शब्दों में कहा कि यह विज्ञान के प्रति असम्मान और अहंकार को दर्शाती है. झेंग यिझिन (Zeng Yixin) ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम गेब्रियेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) की इस प्रस्ताव से उन्हें बेहद हैरानी हुई है, जिसमें चीन के वुहान शहर सहित विभिन्न लैब्स की जांच की बात कही गई है. गौरतलब है कि कोविड-19 का पहला केस वर्ष 2019 में वुहान में ही पाया गया था.More Related News