![कोरोनावायरस: एक सप्ताह के लिए एमजी मोटर के हालोल प्लांट में काम रुकेगा](https://c.ndtvimg.com/2021-04/jl602lro_mg-logo_625x300_27_April_21.jpg)
कोरोनावायरस: एक सप्ताह के लिए एमजी मोटर के हालोल प्लांट में काम रुकेगा
NDTV India
गुजरात में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच, एमजी मोटर इंडिया ने अपने हलोल प्लांट में एक सप्ताह के लिए उत्पादन रोकने का फैसला किया है.
भारत वर्तमान में कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, और सरकार प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय कर रही है. गुजरात में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच, एमजी मोटर इंडिया ने एक सप्ताह के लिए अपने हलोल प्लांट को बंद करने का फैसला किया है. कोरोनोवायरस के मामलों के साथ-साथ पार्टस की कमी के कारण कार निर्माता ने यह निर्णय लिया है. एमजी का हालोल प्लांट 29 अप्रैल से 5 मई 2021 तक बंद रहेगा. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी.More Related News