![कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 9,283 नए COVID-19 केस, कल से 22.5 फीसदी ज़्यादा](https://c.ndtvimg.com/2021-11/gmcgoc8_coronavirus-testing-india-pti-nov-2021_650x400_09_November_21.jpg)
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 9,283 नए COVID-19 केस, कल से 22.5 फीसदी ज़्यादा
NDTV India
कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34, 535,763 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 111, 481 हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में Coronavirus 9, 283 केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है.कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34, 535,763 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 111, 481 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10, 949 लोग ठीक हुए. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 466 584 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 76,58,203 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,18,44,23,573 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.33% हो गई है. मार्च 2020 से ये सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.80% है जो कि पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 61 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.