
कोरोनाकाल में डिजिटल होते बुज़ुर्ग
BBC
कोरोना काल में उम्रदराज़ लोगों के बीच कैसे बढ़ी है वीडियो कॉलिंग और डिजिटल सेवाओं की मांग
कोरोना काल ने बुज़ुर्गों को टेक्नॉलॉजी और डिजिटल सेवाओं में पारंगत कर दिया है. ब्रिटेन में बुज़ुर्गों के लिए काम करने वाली चैरिटी संस्थाओं के मुताबिक़ पिछले एक साल में उम्रदराज़ लोगों के बीच वीडियो कॉलिंग और डिजिटल सेवाओं की मांग लगभग दोगुनी हो गई है. उनमें से एक हैं 79 साल के रॉन जिन्होंने कोरोना महामारी की शुरुआत में ही अपनी पत्नी को खो दिया था. देखिए ब्रिटेन से बीबीसी संवाददाता लक्ष्मी गोपाल की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News