![कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत, जून में गाड़ियों की रिटेल सेल में आई तेजी- FADA](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/4701eef91b01bfff12eab9a4634a7b38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत, जून में गाड़ियों की रिटेल सेल में आई तेजी- FADA
ABP News
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार इस साल मई के मुकाबले जून के महीने में गाड़ियों की रिटेल सेल में इजाफा देखने को मिला है. इस महीने कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल भी बढ़ी है.
ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि अलग-अलग राज्यों द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील के बाद ऑटो इंडस्ट्री में हाइक देखा गया. लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद गाड़ियों की रिटेल सेल में मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में सुधार देखने को मिला है. जून में बढ़ी बिक्रीFADA ने कहा कि इस दौरान अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है उद्योग संगठन ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल की रिटेल सेल पिछले महीने बढ़कर 1,84,134 यूनिट हो गई, जो मई 2021 में 85,733 यूनिट थी. ये ऑटो इंडस्ट्री के लिए राहतभरी खबर है.More Related News