कोरोनाकाल में इन कारों की लॉन्चिंग टली, यहां देखें पूरी लिस्ट
ABP News
कोरोना महामारी ने एक बार फिर ऑटोमोबाइल सेक्टर की रफ्तार धीमी कर दी है. भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई कार कंपनियों ने अपनी अपकमिंग कारों की लॉन्चिंग टाल दी है.
कोरोना महामारी भारत में तेजी से फैल रही है. कई शहरों में लॉकडाउन लगा है तो वहीं कई जगहों पर मार्केट बंद हैं. ऑटो सेक्टर पर भी इसका हो रहा है. कोरोना की वजह से कई ऑटो मैन्युफैक्चरर्स ने भी अपनी आने वाली कारों की लॉन्चिंग टाल दी है. इसक अलावा कई कारों की मैन्यूफेक्चरिंग भी बंद करनी पड़ी है. ऐसे में अगर आप अपकमिंग कारों में से कई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है. हम आपको ऐसी कारों की लिस्ट बता रहे हैं जिनकी लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है. 2021 स्कोडा ऑक्टाविया- स्कोडा ऑक्टाविया का न्यू जनरेशन मॉडल अप्रैल के आखिर में लॉन्च होना था. लेकिन कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई. माना जा रहा है कि कंपनी इसे मई के आखिर में लॉन्च कर सकती है. लेकिन अब परिस्थितियों को देखते हुए जून 2021 तक इसकी लॉन्चिंग खिसका दी है.More Related News