कोरोनाः पाक ने भारत से आने वाले यात्रियों पर 2 हफ्ते तक रोक लगाई, अमेरिका की भी हिदायत
AajTak
भारत में कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने अगले दो हफ्तों तक भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान के अलावा अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है.
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए पाकिस्तान ने अगले दो हफ्तों तक भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. ये रोक फ्लाइट से या बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आने वाले भारतीय यात्रियों पर लगी है. पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) की बैठक में भारतीय यात्रियों पर दो हफ्ते का बैन लगाने का फैसला लिया गया है. इस मीटिंग के बाद एक बयान जारी कर बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारत को अगले दो हफ्तों के लिए कैटेगरी सी के देशों की लिस्ट में डाल दिया है. इसके तहत भारत से हवाई यात्रा या बॉर्डर के जरिए आने वाले यात्रियों पर रोक लग गई है.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.