
कोरोनाः डॉ एंथनी फ़ाउची के ईमेल्स की चर्चा क्यों, चीन और वुहान पर क्या हो रही थी बात?
BBC
अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची के हज़ारों निजी ईमेल मीडिया ने सूचना के अधिकार के तहत हासिल किए हैं. वो बताते हैं कि कोरोना महामारी की शुरुआत में कैसी स्थिति थी.
अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची के हज़ारों निजी ईमेल बताते हैं कि कोरोना महामारी की शुरुआत में किस तरह की चिताएँ और भ्रम की स्थिति थी. 80 साल के डॉक्टर एंथनी फ़ाउची का तजुर्बा काफ़ी लंबा है. वे अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ में एक विशेषज्ञ के तौर पर सात राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के बराबर काम कर चुके हैं. वे अमेरिका में कोविड-19 से लड़ने के लिए बनी नेशनल रिस्पॉन्स टीम का चेहरा हैं. इस काम के लिए उन्हें अमेरिका में ज़बरदस्त प्रशंसा मिली है, तो कुछ लोग उनके निर्णयों की कड़ी आलोचना भी करते हैं. द वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार, बज़फ़ीड न्यूज़ और अमेरिकी प्रसारक सीएनएन ने फ़्रीडम ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशऩ एक्ट के तहत जनवरी से जून 2000 के बीच डॉक्टर एंथनी फ़ाउची के हज़ारों निजी ईमेल प्राप्त किए हैं. 3000 हज़ार पन्नों के ये ईमेल बताते हैं कि कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में अमेरिका में हालात कैसे थे और उन्होंने उस समय प्रशासन, मीडिया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नामचीन लोगों और सामान्य अमेरिकी लोगों को कैसे डील किया.More Related News