
कोरोनाः चीन ने भारत का मज़ाक उड़ानेवाली पोस्ट पर ये कहा
BBC
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े एक सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला गया एक पोस्ट चर्चा में है. आलोचना के बाद इसे हटा लिया गया था.
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के एक सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला गया एक पोस्ट चर्चा में है जिसमें भारत के कोरोना संकट का मज़ाक उड़ाया गया था. आलोचना और विवाद के बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है. सोशल मीडिया साइट वीबो पर डाली गई इस पोस्ट में एक तस्वीर डाली गई थी जिसमें एक ओर चीन के रॉकेट को उड़ता दिखाया गया था और दूसरी ओर भारत में जलती चिताओं को दिखाया गया था. तस्वीर के साथ लिखा था - "चीन में लगाई जा रही आग VS भारत में लगाई जा रही आग," इसमें चीन के नए अंतरिक्ष अभियान की तस्वीर डाली गई थी. चीन ने 29 अप्रैल को अपना स्थायी स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम बढ़ाते हुए स्टेशन का एक अहम मॉड्यूल अंतरिक्ष में रवाना किया था. ये पोस्ट शनिवार दोपहर को डाली गई थी और अब इसे डिलीट कर दिया गया है. मगर इसके स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं.More Related News