कोरोनाः क्या ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सुलझेगा सप्लाई का संकट
BBC
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पूरे देश से ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही हैं. सरकार ने सोमवार रात से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलानी शुरू की है.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण तेज़ी से बढ़ी ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए भारतीय रेल ने सोमवार रात से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी है. पहली ट्रेन सोमवार रात 8:05 बजे रवाना हुई. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक पहली ट्रेन मुंबई के कालंबोली रेलवे स्टेशन से खाली कंटेनर लेकर विशाखापट्टनम जाएगी और वहां से रीफ़िल होने के बाद वापस आएगी. अधिकारी के मुताबिक सात डिब्बों की विशेष रेल के हर डिब्बे में 16 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आएगी और इस ट्रेन को आने-जाने में प्राथमिकता दी जाएगी. मंत्रालय के मुताबिक इस ट्रेन के अलावा दूसरी ट्रेनों को भी चलाने की योजना है. भारत में कोविड के करीब 20 लाख ऐक्टिव मामले हैं और एक लाख 78 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News