कोरोनाः क्या आंध्र प्रदेश वाला वैरिएंट कई गुना ज़्यादा ख़तरनाक है
BBC
कोरोना के इस वैरिएंट को काफ़ी ख़तरनाक बताया जा रहा है. दिल्ली ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लोगों के आने पर पाबंदी भी लगा दी है. क्यों इतना डर है इस वैरिएंट को लेकर?
कोरोना वायरस का आंध्र प्रदेश वैरिएंट. ये शब्द अब हर किसी को डरा रहा है. कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का एक वैरिएंट कुर्नूल में सबसे पहले देखा गया और विशाखापत्तनम में ये मौजूदा वायरस की तुलना में 1000 गुना तेज़ी से फैल रहा है. इस ख़बर से लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं और राजनीतिक तूफान आने की भी आशंका जताई जा रही है. यहां तक कि दिल्ली सरकार ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों पर पाबंदी भी लगा दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना वायरस का आंध्र प्रदेश वैरिएंट क्या सचमुच में इतना शक्तिशाली है? और विशेषज्ञ इस पर क्या कह रहे हैं?More Related News