
कोरोनाः इन सात राज्यों में कम हो रहे हैं मामले - प्रेस रिव्यू
BBC
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. अख़बारों की समीक्षा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार इन राज्यों में रोज़ाना आने वाले मामलं में थोड़ी कमी हुई है जिससे थोड़ी उम्मीद जगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में रोज़ाना दर्ज किए जाने वाले मामलों का आंकड़ा 30 अप्रैल को चार लाख के पार पहुंचने के बाद एक और रविवार, दो मई को रोज़ाना संक्रमितों की संख्या 392,488 और 3,68,147 रही. अख़बार के अनुसार महाराष्ट्र के 12 जिलों में में बीते 15 दिनों में नए मामलों कमी देखी जा रही है. हालांकि मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार के लगाए प्रतिबंधों के कारण मामलों में कमी आई है लेकिन ये केवल शुरूआती दौर है, आगे भी सरकार को संभल कर कदम उठाने होंगे. कम होते आँकड़ों के पीछे क्या है कारण?More Related News