कोरोनाः इन देशों ने वैक्सीन मँगा तो ली पर अब दूसरों को क्यों दे रहे हैं
BBC
कई देश वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं तो वहीं कई देशों में वैक्सीन बच गई है. कैसे हुआ ये?
जहां कुछ देश वैक्सीन की खुराक कम पड़ने से परेशान हैं, वहीं कुछ देश उन वैक्सीन के निपटान के बारे में सोच रहे हैं जो उन्होंने मंगा तो लीं लेकिन अब सुरक्षा कारणों से उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. कई देशों ने ख़ून के थक्के बनने के थोड़े बहुत ख़तरे को देखते हुए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के युवाओं में इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. डेनमार्क ने भी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल रोक दिया था जिसके बाद वहां बची हुईं वैक्सीन में दूसरे देशों ने दिलचस्पी दिखाई है. अब चेक गणराज्य ने डेनमार्क से सभी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन खरीदने की पेशकश की है. एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है.More Related News