
कोरियोग्राफर Terence Lewis की स्टूडेंट रह चुकी हैं Malaika Arora, 20 साल पहले लेती थीं डांस क्लास
ABP News
जब मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) मॉडल थीं और फिल्मों में एंट्री लेने जा रही थीं. उस मलाइका ने डांस सीखने के लिए टेरेंस लुइस की डांस क्लास को ही ज्वाइन किया था. इस बारे में मलाइका ने द कपिल शर्मा शो पर खुलासा किया था.
टेरेंस लुइस(Terence Lewis) इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर हैं तो वहीं मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) बॉलीवुड में डांस दीवा के नाम से जानी जाती हैं. और जब भी मौका मिलता है तो ये जोड़ी स्टेज पर अपने डांस से आग लगाने का मौका नहीं छोड़ती. टेरेंस और मलाइका दोनों इंडिया बेस्ट डांसर(India Best Dancer) के पिछले सीजन को साथ में जज करते दिखाई दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) कोरियोग्राफर टेरेंस की स्टूडेंट रह चुकी हैं. वो भी 20 साल पहले. मलाइका लेती थीं टेरेंस लुइस से डांस क्लास उस बात तो तकरीबन 2 दशक बीत चुके हैं. जब मलाइका मॉडल थीं और फिल्मों में एंट्री लेने जा रही थीं. उस मलाइका ने डांस सीखने के लिए टेरेंस लुइस की डांस क्लास को ही ज्वाइन किया था. इस बारे में मलाइका ने द कपिल शर्मा शो पर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो रोजाना टेरेंस की डांस क्लास में समय से जाती थीं. कपिल शर्मा शो में मलाइका के साथ पहुंचे टेरेंस ने भी बतौर स्टूडेंट मलाइका की खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मलाइका वाकई बहुत अच्छी स्टूडेंट थीं जो समय से पहुंचती थीं और शांति से हर बात सुनती थीं.More Related News