कोयले के नीचे 2000 किलो गांजे को छुपाकर हो रही थी स्मगलिंग, पुलिस ने ट्रक समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
ABP News
कोयले के नीचे 2000 किलो गांजे को छुपाकर स्मगलिंग हो रही थी. जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तुरंत जांच कर ट्रक को जब्त कर लिया. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
भुवनेश्वरः ओडिशा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हजार किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के साथ-साथ एक ट्रक को भी जब्त कर लिया है जिसके जरिए गांजे का खेप ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली की ट्रक के जरिए गांजे का स्मगलिंग हो रहा है. जैसी सूचना मिली पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस दौरान कोयला लदे ट्रक की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को कोयला के अंदर से बोरियों में भरा गांजा मिला.
बरामद गांजे की कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गांजे की खेप को ट्रक के अंदर कोयले के नीचे छुपाया गया था. पुलिस ने बताया कि करीब 2,256 किलोग्राम गांजा ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई करते हुए तीन लोगों गो गिरफ्तार किया गया है.