
कोयले के इस प्रयोग से 'केतु' की अशुभता होती है दूर, आज और कल के दिन बन रहा है केतु को शांत करने का विशेष संयोग
ABP News
Ketu : केतु को पाप ग्रह माना गया है. इसके पास अपना दिमाग नहीं है. केतु अशुभ होने पर धन की हानि करता है, जॉब और बिजनेस में बुरे फल देता है. मंगलवार और बुधवार को केतु को शांत करने का संयोग बन रहा है
Ketu : केतु को ज्योतिष शास्त्र में एक विशेष ग्रह माना गया है. केतु पाप ग्रह है. इसका सिर नहीं है. इसलिए कहा जाता है कि इसके पास अपना दिमाग नहीं है. केतु को छाया ग्रह भी माना गया है. केतु अशुभ होने पर जीवन को तहस-नहस कर देता है. व्यक्ति की मेहनत को बर्बाद कर देता है. व्यक्ति को एक दो साल नहीं बल्कि कई सालों तक परेशान करता है. केतु अशुभ होने पर इन चीजों को प्रभावित करता है-
कालसर्प दोष और पितृ दोषकेतु जब राहु के साथ संबंध बनाता है तो कालसर्प दोष की उत्पत्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को एक अशुभ योग के रूप में देखा जाता है. केतु से पितृ दोष जैसी स्थिति भी बनती है. केतु जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को बहुत संघर्ष कराता है.