
कोयला चोरी और तस्करी मामला: CBI ने TMC युवा नेता के भाई के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर
NDTV India
कोयला चोरी और तस्करी घोटाला मामले (Coal Smuggling Case) में CBI ने शनिवार को विकास मिश्रा (Vikas Mishra) नाम के एक आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. जिसके बाद आरोपी पर विदेश यात्रा करने की पाबंदी होगी. आरोपी विकास मिश्रा एक अन्य आरोपी विनय मिश्रा का भाई है.
कोयला चोरी और तस्करी घोटाला मामले (Coal Smuggling Case) में CBI ने शनिवार को विकास मिश्रा (Vikas Mishra) नाम के एक आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. जिसके बाद आरोपी पर विदेश यात्रा करने की पाबंदी होगी. आरोपी विकास मिश्रा एक अन्य आरोपी विनय मिश्रा का भाई है. विनय मिश्रा, पश्चिम बंगाल में TMC पार्टी का युवा नेता है. बहरहाल आरोपी विकास मिश्रा फरार है. विकास सहित कई बड़े आरोपियों के खिाफ CBI की टीम तलाशी कर रही है. बता दें कि कोयला चोरी के घटनाक्रम ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में सियासी तापमान और बढ़ा दिया है.More Related News