कोयला घोटाले से जुड़े केस में ईडी के सामने पेश हुए सीएम ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी
ABP News
दिल्ली हाईकोर्ट ने निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें जारी समन को चुनौती देने वाली यचिका 11 मार्च को खारिज कर दी थी. इससे पहले दंपत्ति को पिछले साल 10 सितंबर को समन जारी किए गए थे.
ईडी ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी आज यानी सोमवार को पूछताछ के लिये ईडी के जनपथ स्थित विद्युत भवन हेडक्वार्टर पहुंच गये हैं. जबकि उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कल यानि 22 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब ईडी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें जारी समन को चुनौती देने वाली यचिका 11 मार्च को खारिज कर दी थी. इससे पहले दंपत्ति को पिछले साल 10 सितंबर को समन जारी किए गए थे जिसमें उनसे राष्ट्रीय राजधानी में ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था.