![कोमाकी वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 79,000](https://images.carandbike.com/cms/articles/3202400/articles/3202549/articles/3202803/small_KOMAKI_VENICE_ECO_1_2022_10_03_T12_29_48_644_Z_f46dab4565.jpg)
कोमाकी वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 79,000
NDTV India
वेनिस इको भारत में पेश किया जाने वाला कंपनी का सातवां हाई-स्पीड मॉडल है और इसमें लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक मिलता है.
ईवी स्टार्ट-अप कोमाकी ने भारत में रु.79,000 की (एक्स-शोरूम) की कीमत पर नया वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. वेनिस इको भारतीय बाजार के लिए कोमाकी का सातवां हाई-स्पीड मॉडल है, जो कोमाकी वेनिस से कुछ अंतर के साथ पेश किया गया है. कोमाकी वेनिस हमारे बाज़ार में पहले से ही बिक्री पर है.
More Related News