
कोमाकी ने भारत में लॉन्च किये 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹ 88,000 से शुरू
NDTV India
नई कोमाकी एलवाई और कोमाकी डीटी3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल भारतीय बाजार में दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता का तीसरा और चौथा नया उत्पाद हैं और इन्हें हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के तहत तैयार किया गया है.
कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर और कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का विस्तार कर रहा है, जिसकी कीमत क्रमशः ₹ 88,000 और ₹ 1.22 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. कोमाकी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल अकेले भारतीय बाजार के लिए दिल्ली ईवी निर्माता का तीसरा और चौथा नया उत्पाद हैं और इन्हें हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के तहत तैयार किया गया है. इसके साथ, भारत में कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार 18 स्मार्ट और हाई-स्पीड ईवी के साथ-साथ दो इलेक्ट्रिक रिक्शा तक हो गया है.
More Related News