
कोमाकी ने दिल्ली में चुनिंदा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतें घटाईं
NDTV India
दिल्ली स्थित ईवी स्टार्टअप कोमाकी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर TN95 और SE की कीमतों में रु 20,000 तक की कटौती की है.
दिल्ली स्थित ईवी स्टार्टअप कोमाकी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर- टीएन95 और एसई की कीमतों में कटौती की है. कोमाकी TN95 की कीमत में रु 20,000 की कमी देखी गई है जबकि कोमाकी एसई की कीमत में रु 15,000 रुपये की कमी हुई है. कीमतों में कमी FAME II में बदलावों के बाद हुई है, जिसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए सब्सिडी बढ़ाई गई है. नई कीमतें केवल दिल्ली में लागू हैं और कोमाकी बाद में अन्य शहरों में कीमतें बदलेगी. कोमाकी TN95 की नई कीमत रु 78,999 है जबकि कोमाकी एसई की कीमत अब रु 80,999 है.More Related News