कोझीकोड विमान दुर्घटना: पायलट की लापरवाही से गई थी 20 लोगों की जान - रिपोर्ट
The Quint
Kozhikode plane crash : जहाज को उड़ाने वाले पायलट ने SOP का पालन नहीं किया था, लापरवाही से गई थी 20 लोगों की जान |The pilot who flew the ship did not follow the SOP, 20 people died due to negligence
पिछले साल अगस्त में केरल के कोझीकोड ( Kozhikode) हवाई अड्डे पर हुई भीषण विमान दुर्घटना में अब एक रिपोर्ट से अहम खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के बाद लोगों के मन मे डर है कि कैसे पायलट की लापरवाही यात्रियों की जान खतरे में डाल सकती है.दरअसल एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने शनिवार, 11 सितंबर को कोझीकोड हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे की जांच रिपोर्ट जारी की.इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि पायलट के एसओपी फॉलो न करने से ये दुर्घटना हुई.पायलट का एसओपी फॉलो न करना कोई आम बात नहीं है. क्योंकि पायलट की एक गलती सैकड़ों जिंदगियों को लील सकती है. इस रिपोर्ट की मानें तो पायलट की गलती ने 20 लोगों की जान ली. क्या कहा गया है रिपोर्ट में ?एएआईबी ने अपनी 257 पन्नों की रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना का संभावित कारण ये हो सकता है कि जहाज को उड़ाने वाले पायलट ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन नहीं किया था. लेकिन एक और कारण के रूप में सिस्टम फेलियर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.इसमें आगे कहा गया है कि पीएफ (पायलट फ्लाइंग) लैंडिंग के समय अस्थिर था इसीलिए टचडाउन जोन से परे उतरा. "रनवे पर आधे रास्ते पहुंचने के बावजूद पायलट 'गो अराउंड कॉल' को निभाने में नाकाम रहा, जिससे उसने विमान से कंट्रोल खो दिया."ADVERTISEMENTकैसे हुई थी ये विमान दुर्घटनादरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी 737-800 प्लेन 7 अगस्त को केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गया था. दुबई से आ रहा ये प्लेन कोझीकोड एयरपोर्ट पर रनवे से आगे निकल गया था और बाद में उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए थे. घटना के समय प्लेन में 190 लोग सवार थे और दो पायलटों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए. साथ ही कई अन्य घायल हो गए थे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News