![कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/fedb6709fd59c07eff648687d3f0d2f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका
ABP News
बुधवार को गया के विष्णुपद मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी हुई. इस शादी में दूल्हे के माता-पिता सहित पांच लोग ही मौजूद थे. ना कोई हाथी ना कोई बैंड बाजा. बस चट मंगनी और पट ब्याह हो गया. इस दौरान कोरोना महमारी के कारण लॉकडाउन के सभी नियमों का अनुपालन भी किया गया.
गयाः शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग है, 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है'. इस तरह के डॉयलॉग कई बार जिंदगी में फिट भी बैठ जाते हैं. ऐसा ही हुआ है गया के विष्णुपद मंदिर में एक प्रेमी जोड़े के साथ. दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और चार साल के बाद एक-दूसरे के हो गए. दरअसल, बुधवार को गया के विष्णुपद मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी हुई. इस शादी में दूल्हे के माता-पिता सहित पांच लोग ही मौजूद थे. ना कोई हाथी ना कोई बैंड बाजा. बस चट मंगनी और पट ब्याह हो गया. इस दौरान कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के सभी नियमों का अनुपालन भी किया गया. जयमाला हुआ और लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरकर हमेशा के लिए उसे अपना बना लिया. मंदिर में पंडित ने मंत्र पढ़ा और शादी खत्म हो गई. लड़की के घर से उसके माता-पिता नहीं आए थे लेकिन उसका भाई आया था.More Related News