
कोचिंग के अनुभव पर राहुल द्रविड़ बोले- हर खिलाड़ी को मौका देने की रहती थी कोशिश
ABP News
राहुल द्रविड़ एक बार फिर से कोच की भूमिका में नज़र आने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका रवाना होने से पहले राहुल द्रविड़ ने इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए के साथ कोचिंग से जुड़े अनुभव पर बात की है.
IND Vs SL: अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. सबसे खास बात है कि इंडिया के पूर्व कप्तान और एनसीए चीफ राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए श्रीलंका दौरे पर कोच की भूमिका निभाएंगे. इसी मौके पर राहुल द्रविड़ ने कोचिंग से जुड़े हुए अपने पूराने अनुभवों पर बात की है. राहुल द्रविड़ इससे पहले इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए के साथ कोच की भूमिका में काम कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ का कहना है कि वह टीम के कोच थे तो उनका मकसद हर खिलाड़ी को मैच में मौका देने का रहता था. द्रविड़ हालांकि अब भारत ए और अंडर -19 टीमों के साथ नहीं जाते हैं.More Related News