
"कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा" : तालिबान ने पाकिस्तान विरोधी रैली के बाद दी चेतावनी
NDTV India
Taliban Government Afghanistan : तालिबान की नई सरकार में ज्यादातर कट्टरपंथी नेताओं और हक्कानी नेटवर्क (Haqqani network) के कमांडरों को शामिल किया गया है. तालिबान ने इस्लामिक कानून के तहत सरकार चलाने की बात कही है.
तालिबान सरकार (Taliban rule) ने अपने प्रमुखों और मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसमें हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) समेत कई ऐसे आतंकी कमांडर शामिल हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित (UN Blacklisted Terrorist) कर रखा है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने 15 अगस्त तक कब्जा जमा लिया था और करीब एक महीने बाद उसकी नई सरकार सामने आई है. तालिबान की नई सरकार ऐसे वक्त बनी है, जब अफगानिस्तान में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.More Related News