
कोई नहीं जान पाएगा किससे हुई है बात, इस तरह से छिपाएं Call History
Zee News
Android Smartphone में कॉल लॉग में जाकर कॉल हिस्ट्री हो जाएगी डिलीट. इस तरह छिपाना होगा आसान. जानें क्या करना होगा.
नई दिल्ली: Smartphone हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है. कई बार हम ऐसा चाहते हैं कि हमारी कॉल हिस्ट्री प्राइवेट रहे और किसी को मालूम न पड़े. संभव है कि घर में आपका फोन आपके परिजन एक्सेस कर सकते हैं ऐसे में कॉल हिस्ट्री के माध्यम से सारी जानकारी हासिल की जा सकती है. मसलन आपने किससे कितनी देर बात, उसे कितनी बार कॉल लगाया, उसने आपको कितनी बार और कब कॉल लगाया, कितने बजे लगाया और कितनी देर आपकी बात हुई. ऐसे में अगर आप अपने फोन से कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं या किसी स्पेसिफिक नंबर की कॉल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो कुछ सिंपल तरीके अपना यह संभव है. अपनी हिस्ट्री से कोई कॉल हटाना -फोन ऐप्लिकेशन खोलें. -कोई नंबर या संपर्क टैप करें. -कॉल विवरण टैप करें. -सबसे ऊपर, ट्रैश में ले जाएं -ट्रैश टैप करें.More Related News