
कोई नहीं जान पाएगा आपने क्या किया है सर्च, Chrome से ऐसे डिलीट करें हिस्ट्री
ABP News
कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीयर करने से गूगल पर कुछ सर्च करते वक्त अचानक से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.
Google Chrome में कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर करने के कई फायदे हैं. इसका एक लाभ तो यह भी है कि ऐसा करने से यह कोई नहीं जान पाएगा कि आप क्या सर्च कर रहे थे. साथ ही कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लीयर करने से आपको एक और परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. यह समस्या आपके साथ कभी न कभी आई होगी जब गूगल पर कुछ सर्च करते वक्त अचानक से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है. लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल, तीनों में यह दिक्कत आती है. इसका कारण है कि मोबाइल या ब्राउजर की हिस्ट्री में ब्राउजर डाटा, कैशे आदि जमा हो जाता है. अब हम आपको बता रहे हैं कि Google Chrome में कैशे और ब्राउजिंग हिस्ट्री कैसे डिलीट करते हैं.More Related News