'कोई तैरने वाला है भैया, कूद जाओ....' नहर में डूबती जा रही थी लड़की, देवदूत बनकर आए क्रिकेट खेल रहे बच्चे; देखें Video
AajTak
जिंदगी और मौत के बीच होने वाले संघर्ष के हर पल को रोमांचित कर देने वाले इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वो किसी काम से निकले थे, तभी पुलिया के पास एक छोटी लड़की को रोते देखा. पूछने पर उसने बताया कि उसकी बहन पानी में डूब रही है.
'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों'. मशहूर शायर दुष्यंत कुमार की लिखी ये पंक्तियां यूपी के बहराइच की एक लड़की पर सटीक बैठती हैं. नहर के तेज बहाव में बहती हुई लड़की ने खुद बचाने इतना संघर्ष किया कि मौत को भी मजबूरन हार माननी पड़ी. अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है.
करीब 8:30 मिनट से अधिक के इस अनकट वीडियो में एक लड़की की बहादुरी किसी को भी रोमांचित और प्रेरणा देने के लिए काफी है. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की नदी की तरह दिखने वाली तेज बहाव वाली नहर में डूबती दिखाई पड़ रही है. लेकिन खुद को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. उसी दौरान नहर किनारे से गुजरते एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे डूबता देख वीडियो बना लिया. इसके साथ ही डूबती लड़की को बचाने के लिए नजदीक ही क्रिकेट खेल रहे बच्चों को आवाज देने लगा.
मदद की गुहार सुनते ही क्रिकेट खेल रहे बच्चे दौड़े-दौड़ आए और उसमें से दो ने लड़की को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और तैरकर उसके समीप पहुंच गए. लेकिन उसे निकाल नहीं पाए, क्योंकि वो लड़की उन लड़कों को पकड़कर अपनी ओर खींचने लगती है. जिसके बाद वो लड़के उससे खुद को छुड़ाकर वापस बाहर आ जाते हैं.
... फिर हाथ-पांव चलाकर खुद को बचाने लगी
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए वहां धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. कुछ देर बाद लोगों को लगता है कि लड़की की मौत हो चुकी है. लेकिन कुछ क्षण रुकने के बाद फिर वो लड़की खुद को बचाने के लिए हाथ-पांव चलाने लगती है. जिसके बाद वापस आए लड़के बाहर से एक रस्सी लेकर जाते हैं और फिर दोबारा उसे बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक बार फिर वो लड़की रस्सी की पकड़ से छूटकर नहर में डूबने लगती है. लेकिन ऐसा करते करते वो नहर के किनारे पहुंच जाती है जिसे किसी तरह लोग नहर से निकलने में कामयाब हो जाते हैं. जिंदगी और मौत के बीच होने वाले संघर्ष के इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. 8 मिनिट तक पानी में चला संघर्ष, देखें ये Video:-
रोती हुई बच्ची बोली- बहन पानी में डूब रही है...
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.