
कोई चुपके से यूज कर रहा है आपका Wifi? इस Trick से लगाएं पता, रॉकेट से भी तेज हो जाएगी स्पीड
Zee News
Wifi की चोरी हो रही है या नहीं इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है कि राउटर पर ही रोशनी को चेक करें. राउटर पर लाइट होती है जो कि इंटरनेट कनेक्टिविटी, हार्डवेयर नेटवर्क कनेक्शन और अन्य वायरलेस एक्टिविटी दिखाती है.
नई दिल्ली: कई बार हमारे Internet की स्पीड कम हो जाती और हम समझ नहीं पाते की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. आपको बता दें, कितनी दफा कोई दूसरा व्यक्ति आपका Wifi चुरा के इस्तेमाल करता है, जिससे आपके Internet की स्पीड कम हो जाती है. अगर आप भी इस तरह सी समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको आसान तरीका बताएंगे इससे बचने का. आइए जानते हैं. राउटर चेक करें Wifi की चोरी हो रही है या नहीं इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है कि राउटर पर ही रोशनी को चेक करें. राउटर पर लाइट होती है जो कि इंटरनेट कनेक्टिविटी, हार्डवेयर नेटवर्क कनेक्शन और अन्य वायरलेस एक्टिविटी दिखाती है. सबसे पहले तो आपको यह करना है कि वाईफाई नेटवर्क से अपनी सभी डिवाइस को डिस्कनेक्ट करें और यह देखें कि वायरलेस एक्टिविटी दिखाने वाली लाइट ब्लिंक कर रही है या नहीं. अगर लाइट ब्लिंक कर रही है तो आपका वाईफाई किसी अन्य के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. मगर इस तरीके से आप कुछ भी कर नहीं सकते हैं. लेकिन यह पता करने का सबसे आसान तरीका है.More Related News