
कोई चुपके से खा जाता है आपके iPhone की स्टोरेज, जानें कौन है वो और क्या है इसका सॉल्यूशन
Zee News
iPhone Storage Issue: अपने फोन को स्टोरेज की इस चोरी से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि अपने फोन का बैकअप लेने के बाद उसे रीसेट करें और कैश फाइलों से निजात पा लें.
नई दिल्ली: अगर आप iPhone यूजर हैं तो कई बार आप भी Storage की समस्या से जूझते हैं. जबकी iPhone में कफी Storage होते हैं. लेकिन इसके पीछे का कारण कोई समझ नहीं पाता. आज हम आपको बताते हैं कैसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन की सैटिंग में जाइए, फिर जनरल और फिर आईफोन (iPhone) स्टोरेज. यहां आपको कई जानी पहचानी कैटेगरी मिलेंगी जो आपके फोन के स्टोरेज का एक बड़ा हिस्सा खा जाती हैं, इनमें एप्स से लेकर फोटो और वीडियो आदि सब होते हैं. इनसे पैदा होता है ज्यादा समस्या अक्सर एक बड़ी कैटेगरी होती है, जो चिंता पैदा कर सकती है और वह है 'अन्य' जो आपके फोन में ‘अदर’ के तौर पर दर्ज दिखाई देती है. यह कैटेगरी अक्सर आपके फोन के स्टोरेज के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा जमाए रहती है. इस संबंध में ज्यादा डीटेल के लिए अपने आईफोन में और नीचे स्क्रॉल करें और 'अन्य' कैटेगरी पर टैप करें. यह बहुत कुछ नहीं कहता है - बस इसमें कैश मैमरी, लॉग और सिस्टम द्वारा उपयोग किए जाने वाले दूसरे रिसोर्सेस शामिल हैं.More Related News