
कॉलेज में Vikrant Massey की हुई थी रैगिंग, सीनियर्स ने साढ़े चार मिनट तक करवाया था डांस
ABP News
हसीन दिलरुबा के बाद विक्रांत मैस्सी (Vikrant Massey) अब 14 फेरे (14 Phere) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि कॉलेज में उनकी भी रैगिंग हुई थी और उन्हें काफी समय तक नाचना पड़ा था.
Vikrant Massey was ragging in college: विक्रांत मैस्सी (Vikrant Massey) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘14 फेरे’ (14 Phere) को लेकर खबरों में बने हैं. फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. वहीं हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वो कॉलेज में थे तो उन्हें भी रैगिंग का सामना करना पड़ा था और उनके सीनियर्स ने उन्हें साढ़े 4 मिनट तक गाने पर नचाया था. इंटरव्यू में सुनाया किस्साहाल ही में विक्रांत मैस्सी ने 14 फेरे फिल्म को लेकर इंटरव्यू में कई पुराने किस्से भी बताए. इस इंटरव्यू में विक्रांत से सवाल पूछा गया कि क्या कभी कॉलेज में आपके साथ रैगिंग हुई है. इस सवाल के जवाब में विक्रांत ने कहा कि क़ॉलेज में उनकी भी रैगिंग हुई थी. कॉलेज से पहले विक्रांत मैस्सी ने शामक डावर से डांस सीखा था. जब वो कॉलेज गए तो उनके सीनियर्स को इस बात का पता चल गया. तो उन्होंने उनसे खूब डांस करवाया. लगभग साढ़े 4 मिनट तक उन्होंने शामक डावर के ही गाने ‘मोहब्बत कर ले’ गाने पर डांस करवाया था.More Related News