कॉलेज के दिनों में काफी स्लिम ट्रीम हुआ करती थीं तारक मेहता की कोमल भाबी, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुस्किल!
ABP News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कोमल भाबी अपने कॉलेज के दिनों में काफी स्लिम ट्रीम हुआ करती थी.
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी समय से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है. जेठालाल से लेकर बबीता जी तक शो के सभी किरदार अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाते आए हैं. इन्हीं में से एक हैं तारक मेहता की कोमल भाभी. शो में कमल भाबी का किरदार एक्ट्रेस अंबिका रंजंकर ने निभाया है.
तारक मेहता में अंजली भाबी डॉ हाथी की वाइफ का किरदार निभा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में आपको ज्यादा वजन की दिखने वालीं कोमल हाथी अपने कॉलेज के दिनों में काफी स्लिम ट्रीम हुआ करती थी.
More Related News