
कॉलेज के दिनों में अपारशक्ति खुराना ने हेलमेट पहनकर खरीदे थे चंडीगढ़ में कंडोम, अभिषेक बनर्जी के साथ हुआ था ये कांड
ABP News
एक्टर अपारशक्ति खुराना ने फिल्म 'हेलमेट' के प्रोमोशन के दौरान कहा कि वह कॉलेज टाइम में हेलमेट पहनकर कंडोम खरीदने जाते थे. वहीं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें खरीदने से ज्यादा रखने की चिंता होती थी
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अगले हफ्ते फिल्म 'हेलमेट' रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इसका ट्रेलर आया था. ट्रेलर काफी फनी और इंटरेस्टिंग हैं. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की स्टोरी लाइन भी काफी अच्छी लग रही है. फिल्म की कहानी कंडोम खरीदने और इसके इस्तेमाल के टैबू को दिखाया गया है. फिल्म अपारशक्ति खुराना, आशिष वर्मा, अभिषेक बनर्जी, प्रनूतन बहल और अरुनिता झा हैं. प्रनूतन बहल की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने सलमान खान फिल्म्स की 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी एक इंटरव्यू में अपने कंडोम से जुड़े अनुभवों को शेयर किया. अपारशक्ति ने बताया कि वह कॉलेज टाइम में हेलमेट पहनकर की कंडोम खरीदने जाते थे. जबकि अभिषेक ने बताया कि वह कंडोम अपने तकिए के नीचे रख के सोते थे और एक दिन उनके पापा के पास मिला.More Related News