
कॉर्पोरेट्स पर सरकार रही मेहरबान, लेकिन Tax के बोझ से परिवारों की टूटी कमर, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
Tax Burden on Household: देश के परिवारों पर टैक्स का बोझ भारी पड़ रहा है. एक रेटिंग एजेंसी के मुताबिक टैक्सेंशन खास तौर पर इनडायरेक्ट टैक्स लोगों को खपत पर ज्यादा खर्च करने से रोक रहा है.
मुंबई: Tax Burden on Household: देश के परिवारों पर टैक्स का बोझ भारी पड़ रहा है. एक रेटिंग एजेंसी के मुताबिक टैक्सेंशन खास तौर पर इनडायरेक्ट टैक्स लोगों को खपत पर ज्यादा खर्च करने से रोक रहा है. India Ratings and Research ने ये सर्वे किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक देश के कॉर्पोरेट्स को इनकम टैक्स में छूट दी जाती है, लेकिन ऐसा कुछ घर परिवारों के लिए नहीं किया जाता है, जो लगातार बढ़ते टैक्स का बोझ उठा रहे हैं और टैक्स चुका रहे हैं. India Ratings and Research ने चेतवानी दी है कि घरेलू टैक्स के बोझ की वजह से खपत की रिकवरी में देरी हो सकती है. एजेंसी के मुताबिक महामारी से ठीक पहले ईंधन की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के जरिए इनडायरेक्ट टैक्स में बढ़ोतरी और संक्रमण की दूसरी लहर का असर पड़ा है.More Related News