कॉर्डेलिया क्रूज: NCB की कार्रवाई को लेकर सामने आया कंपनी का बयान, जानिए क्या कहा
Zee News
कॉर्डेलिया क्रूज़ के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग को कुछ मुसाफिरों के सामान में दवाइयां मिलीं हैं, इन मुसाफिरों को कॉर्डेलिया ने फौरन उतार दिया.
नई दिल्ली: 2 अक्टूबर यानी शनिवार को मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मुंबई बंदरगाह पर कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर छापा मारा. कथित तौर पर सामने आया है कि बोर्ड पर ड्रग्स जब्त की गई है. मामले की आगे जांच की जा रही है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कॉर्डेलिया क्रूज़ के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग को कुछ मुसाफिरों के सामान में दवाइयां मिलीं हैं, इन मुसाफिरों को कॉर्डेलिया ने फौरन उतार दिया. इस वजह से क्रूज की नौकायन में देरी है.
More Related News