
कॉरपोरेट जॉब छोड़कर सेना में शामिल हुईं शहीद मेजर की पत्नी
The Quint
Nitika Kaul: 2019 में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात मेजर धौंदियाल ने पुलवामा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. Major Dhoundiyal martyred in a gunbattle with Jaish-e-Mohammad terrorist in Pulwama
2019 में पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर धौंदियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए.वह इसी साल 26 मई को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी से पास आउट हुई थीं. शनिवार को उन्हें औपचारिक रूप से भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया. वह लेफ्टिनेंट के रूप में सेना का हिस्सा बनेंगी.इस मामले पर रक्षा मंत्रालय, ऊधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने ट्वीट कर बताया है,‘‘2019 में पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली. यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाईके जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए.’’2019 में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात मेजर धौंदियाल ने पुलवामा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. पुलवामा में एक कार बम हमले के कुछ ही दिनों बाद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे.मेजर धौंदियाल की शादी शहीद होने से महज नौ महीने पहले ही हुई थी. इसके बाद निकिता कौल ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला लिया.पति की मौत के ठीक छह महीने बाद निकिता ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) का फॉर्म भरा. उन्होंने परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्कार में भी सफलता प्राप्त की. वह अपने प्रशिक्षण के लिए चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) गई थीं.उस समय उन्होंने कहा था, "मैंने बड़े नुकसान से उबरने के लिए अपना समय लिया और शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा में बैठने का फैसला धीरे-धीरे हुआ. पिछले साल सितंबर में फॉर्म भरना एक बड़ा फैसला था. लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मैं भी अपने पति की तरह इसी रास्ते पर चलना चाहती हूं."(PTI और IANS के इनपुट्स के साथ)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News