
कॉफी से चेहरे को बनाएं बेहद खूबसूरत, दाग-धब्बे, मुंहासे और आंखों के नीचे के डार्क सर्कल हो जाएंगे गायब, बस ऐसे करें उपयोग
Zee News
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कॉफी को आप स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
use coffee for skin: अगर आप चेहरे के दाग-धब्बे (facial blemishes) और आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल (dark circle) से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. कॉफी (coffee ) में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं. ये त्वचा को फ्री रेडिक्लस से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. खास बात ये है कि कॉफी डार्क सर्कल्स से लेकर मुंहासों तक ये कई त्वचा संबंधित समस्याओं (skin problems) को दूर करने में मदद करती है. स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कॉफी को आप स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. कॉफी का फेस पैक (coffee face pack) ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर त्वचा की सूजन और अन्य समस्याओं कम करने में मदद करता है.More Related News