
कैसे SRK की पत्नी Gauri Khan ने जमा किए करीब 1,600 करोड़ की Net Worth, वो भी अपने दम पर, जानिए
ABP News
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को सबसे सफल महिला के रूप में गिना जाता है....
Gauri Khan’s Lavish Life: ज्यादातर लोग गौरी खान को सुपरस्टार शाहरुख खान की बिंदास पत्नी के तौर पर जानते हैं. गौरी हमेशा अपने पति के साथ मज़बूती से खड़ी रहीं. उन्होंने पिछले एक दशक में एक कामयाब इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान की कुल संपत्ति 215 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. गौरी खान ने अपने खुद के घर मन्नत को सजाकर करियर की शुरुआत की. जिसके बाद उन्हें कई लोगों ने अपने घर और ऑफिस को डिजाइन करने का काम दिया. वोग इंडिया के अनुसार, 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर के घर मन्नत को बनाने में 10 साल लगे, जिसे सजाने के लिए गौरी ने हिंदू प्रतिमाएं, क्रिस्टल झूमर का इस्तेमाल किया. गौरी और शाहरुख के घर में जिम, लाइब्रेरी, बॉक्सिंग रिंग, टेनिस कोर्ट और ऑडिटोरियम सब कुछ है. A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)More Related News