
कैसे भड़की हिंसा और क्या हैं दोनों पक्षों के दावे? ABP न्यूज़ के Sting Operation में कैद हुआ जहांगीरपुरी हिंसा का सच
ABP News
एबीपी न्यूज़ की टीम ने जहांगीरपुरी इलाके में पहुंच कर अपने कैमरे से पूरे मामले को लेकर स्टिंग ऑपरेशन चलाया. एबीपी न्यूज़ की टीम ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर ये हिंसा कैसे भड़की.
16 अप्रैल के दिन राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर आज पूरा देश बात कर रहा है. मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. कोई कह रहा है कि हिंदू पक्ष ने इसे दंगे की शुरुआत की तो किसी ने दावा किया कि मुसलमानों ने इस दंगे को भड़काया. वहीं, एबीपी न्यूज़ की टीम ने जहांगीरपुरी इलाके में पहुंच कर अपने कैमरे से पूरे मामले को लेकर स्टिंग ऑपरेशन चलाया. एबीपी न्यूज़ की टीम ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर ये हिंसा कैसे भड़की. कैसे दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ खड़े हुए और पथरबाजी से लेकर आगजनी की घटनाएं देखने को मिली.
एबीपी न्यूज़ ने जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचकर लोगों से बात की. टीम ने ये जानना चहा कि आखिर हिंसा की शुरुआत कहां, कैसे और किसने की. टीम को हालांकि, दोनों पक्षों से अलग-अलग बयान सुनने को मिले. हिंदू पक्ष ने दावा किया वो आराम से शोभायात्रा निकाल रहे थे कि उन पर हमला हो गया. तो वहीं मुसलमान पक्ष के लोगों ने दावा कि हिंदुओं ने उन्हें प्रवोक किया कि कुछ हो. उन्होंने कहा कि ये पहले ही प्लानिंग कर के आए थे.