
कैसे फैलता है Ebola और Marburg Virus, जानें इनके लक्षण और कारण
NDTV India
Ebola And Marburg Virus: इबोला वायरस या मारबर्ग वायरस के इलाज के लिए किसी भी दवा को मंजूरी नहीं दी गई है. इबोला वायरस के लिए एक वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. वैज्ञानिक इन घातक बीमारियों के लिए अन्य टीकों का अध्ययन कर रहे हैं.
इबोला वायरस और मारबर्ग वायरस दोनों समान तरह के वायरस हैं जो रक्तस्रावी बुखार का कारण बन सकते हैं. ये गंभीर रक्तस्राव, ऑर्गन फेल्योर और कई मामलों में मृत्यु का कारण बन सकते हैं. दोनों वायरस का मूल अफ्रीका का है. इबोला वायरस और मारबर्ग वायरस जानवरों के द्वारा फैलते हैं. मनुष्य संक्रमित जानवरों से वायरस से ग्रस्त हो सकते हैं. वायरस शरीर के तरल पदार्थ या अशुद्ध वस्तुओं जैसे संक्रमित सुइयों के संपर्क में आने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. इबोला वायरस या मारबर्ग वायरस के इलाज के लिए किसी भी दवा को मंजूरी नहीं दी गई है. इबोला वायरस के लिए एक वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. वैज्ञानिक इन घातक बीमारियों के लिए अन्य टीकों का अध्ययन कर रहे हैं.More Related News