कैसे किया जाता है कार क्रैश टेस्ट? क्या होती है सेफ्टी रेटिंग? ये रही जानकारी
ABP News
क्या आपको पता है कि जिस कार में बैठकर आप सफर करते हैं, उसकी सेफ्टी कैसे चेक की जाती है? अगर नहीं जानते तो आज यहां जान लीजिए.
आप अपने परिवार या खुद के लिए कार खरीदते हैं, तो अन्य फीचर्स के साथ ही सुरक्षा फीचर्स पर पर भी कड़ा ध्यान देते हैं, क्योंकि इससे समझौता नहीं किया जा सकता है. आपने क्रैश टेस्टिंग के बारे में तो सुना ही होगा? अगर नहीं पता है तो हम बता देते हैं. कार की मजबूती या सेफ्टी का अंदाजा अब क्रैश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग से लगाया जाता है. ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) द्वारा कारों का क्रैश टेस्ट किया जाता है और उसी के हिसाब से रेटिंग दी जाती है. टेस्ट में गाड़ी की सेफ्टी का पता आराम से चल जाता है. आपको बता दें कि हर साल एक लाख से ज्यादा लोग सड़क हादसे में मर जाते हैं, ऐसे में हमें अपनी सेफ्टी के बारे में जानना बेहद जरूरी है, तो आइए जानते हैं.
क्या है सेफ्टी रेटिंग?न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) द्वारा कारों का क्रैश टेस्ट किया जाता है. कार क्रैश होने के बाद कार के एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सेफ्टी बेल्ट, जैसे फीचर्स को चेक करके कारों की रेटिंग तय की जाती है. कार की सेफ्टी रेटिंग क्रैश टेस्ट करने के बाद जारी किया जाता है.