
कैसे और किन शर्तों के साथ हासिल कर सकते हैं किसी युनिवर्सिटी से दो डिग्री ? यूजीसी ने जारी किए ये दिशा-निर्देश
ABP News
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक साथ दो कोर्स करने के प्रावधान पर चर्चा की थी. जिसके बाद यूजीसी ने छात्रों को एक ही समय में 2 शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए कहा था.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए आज यानी बुधवार को देश के सभी कुलपतियों और कॉलेजों के प्रिसपलों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस दिशा में संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. इन निर्देशों के अनुसार कोई भी छात्र एक साथ दो डिग्रियां ले सकता है. पहली डिग्री उसे फिजिकल मीडियम में तो वहीं दूसरी डिग्री ऑनलाइन मोड में हासिल की जा सकती है. आइये जानते हैं कि क्या हैं वे दिशा-निर्देश...
University Grants Commission has written a letter to VCs of all universities and principals of all colleges and institutions that UGC has framed the guidelines for pursuing two academic programmes simultaneously pic.twitter.com/9lNk0CGpe9