कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट, जिससे बुढ़ापे तक रहेंगे हेल्दी
Zee News
Health Tips: स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित भोजन जरूरी होता है. यह बात हर कोई जानता है, लेकिन संतुलित भोजन किसे कहते हैं? इस सवाल का जवाब हर किसी के पास नहीं होता है. वैसे तो हर इंसान यही चाहता है कि उसकी सेहत हमेशा अच्छी रहे. अच्छी सेहत के लिए बैलेंस डाइट की जरूरत होती है.
नई दिल्लीः Health Tips: स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित भोजन जरूरी होता है. यह बात हर कोई जानता है, लेकिन संतुलित भोजन किसे कहते हैं? इस सवाल का जवाब हर किसी के पास नहीं होता है. वैसे तो हर इंसान यही चाहता है कि उसकी सेहत हमेशा अच्छी रहे. अच्छी सेहत के लिए बैलेंस डाइट की जरूरत होती है.
शरीर को पोषण देने वाले आहार लें आहार ऐसा होना चाहिए, जो शरीर को पोषण देने के साथ विकास में भी सहायक हो. नियमित भोजन में ऐसे पोषक तत्व होने चाहिए, जो शरीर को रोगों से लड़ने लायक बनाएं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के टिप्स हम सभी पढ़ते हैं, सभी यह सलाह देते हैं कि डेली लाइफ में बैलेंस डाइट जरूरी है. कुछ लोग बैलेंस डाइट चार्ट भी बनाते हैं.