
कैरी मिनाती को राहुल वैद्य ने सिखाया सबक, गालियों से भरे रोस्ट को लेकर कर दी यूट्यूबर की खिंचाई
ABP News
यूट्यूबर कैरी मिनाती के बिग बॉस रोस्ट वीडियो पर राहुल वैद्य भड़क गए हैं. उन्होंने काफी प्यार से इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरों को बदनाम करके अपना नाम कमाते हैं.
देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूब कैरी मिनाती ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब विडियो में बिग बॉस 14 के सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान का भी मजाक बनाया है. ये वीडियो लगभग 22 मिनट का है और यूट्यूब ट्रेंड पर नंबर एक है. इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस 14 की धज्जियां उड़ा कर रख दी है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कैरी मिनाती के इस वीडियो का टाइटल 'द लैंड ऑफ बिग बॉस' है. इस वीडियो में कैरी ने एजाज खान, राखी सावंत, रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन हैं. उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान भी नहीं छोड़ा. इस वीडियो में कैरी ने गालियों के साथ रोस्टिंग की है. इस रोस्टिंग वीडियो पर राहुल वैद्य ने प्रतिक्रिया दी है और अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.More Related News